भाग्य नगर हैदराबाद में दिनांक 24,25 दिसम्बर 2022 को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

भारत रक्षा मंच की  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 और 25 दिसंबर 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद) में निश्चित हुई है जिसमें निम्न अधिकारी अपेक्षित है –

1. प्रांत अध्यक्ष
2. प्रांत महामंत्री
3. प्रांत संगठन मंत्री
4. प्रांत कार्यालय मंत्री
5. प्रांत महिला मंच अध्यक्षा
6. प्रांत युवा मंच अध्यक्ष
7. प्रांत विधि मंच अध्यक्ष
8. प्रांत मीडिया मंच अध्यक्ष

उपरोक्त आठ अधिकारियों के अतिरिक्त आप और दो लोगों को अपने प्रांत से बैठक में बुला सकते है जिन्हें आप नजदीकी भविष्य में संगठन का दायित्व देना चाहते हो। ऐसे दो लोगों के विषय में आप पहले से मुझसे या आदरणीय गुरुजी से चर्चा करके ही ले आये।

ऊपर दिए गए आठ अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को बैठक में बैठने की अनुमति नही होगी ना ही उनकी निवास एवं भोजन की व्यवस्था होगी। अतः ऐसे किसी भी व्यक्ति को कृपया ना ले आये। प्रॉक्सी नही चलेगी।

हैदराबद में तीन रेलवे स्टेशन है –
1.सिकंदराबाद जिसका रेलवे कोड SC है
2. हैदराबाद डेक्कन जिसका रेलवे कोड HYB है
3. काचीगुडा जिसका रेलवे कोड KCG है

बैठक स्थान का पता
कच्छी भवन, रामकोटी, काचीगुडा, हैदराबाद

काचीगुडा स्टेशन से बैठक स्थान की दूरी 1 किलोमीटर है और हैदराबाद डेक्कन (नामपल्ली) से 1.5 किलोमीटर की है और सिकंदराबाद से 7 किलोमीटर है। हर ट्रेन तीन में से एक स्टेशन पर रुकती है। तीनों स्टेशनों से आपको ऑटो, ओला, उबर उपलब्ध है।

हवाई अड्डे से स्थान की दूरी 35 किलोमीटर की है और ओला एवं उबर उपलब्ध है।

प्राइवेट बस से आनेवाले पैराडाइस के स्टॉप पर उतरकर आ सकते है।

निवास एवं भोजन की व्यवस्था बैठक स्थान पर ही होगी।

दिसंबर में हैदराबाद में भी मौसम ठंडा होगा अतः अपने साथ ओढ़ने बिछाने का सामान लेते आये। प्रवास में भी यह आपको काम आयेगा।

संगठन समिती बैठक
23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से संगठन समिती इसी स्थान पर बैठेगी। आप इस बैठक में अपेक्षित है अतः आप 22 दिसंबर की रात या 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक पहुँचे ऐसा आरक्षण करवाये।

संचालन समिती बैठक
यह कार्यकारिणी बैठक सुचारू रूप से चले इसलिए एक संचालन समिती का गठन किया गया है। संचालन समिती इस प्रकार से है –

श्री लक्ष्मीनारायणजी शर्मा – संचालन समिती प्रमुख
श्रीमती मीराजी पाटिल – कार्यक्रम प्रमुख
श्री संदीपजी जपे – कार्यक्रम सहप्रमुख
श्री आशुतोष झा जी – मुख्य नियंत्रक
श्री सोहन गिरीजी – सह नियंत्रक
श्री आशीष बाजपईजी – सह नियंत्रक
श्रीमती संतोष अग्रवालजी – महिला नियंत्रक
श्री उदयभान सिंहजी – सदस्य
श्री पंकज सिंहजी – सदस्य
श्री सूर्यकान्तजी केळकर – सदस्य
श्री प्रशांत कोतवाल – सदस्य
कमाण्डर डॉ. भूषणजी दीवान – सदस्य
डॉ. अशोकजी आचार्य – सदस्य

इस संचालन समिती की बैठक भी 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी अतः इसके सभी सदस्य भी 22 दिसंबर की रात को या 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक हैदराबाद पहुँचे।

इस समिती के प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायणजी शर्मा इन सभी सदस्यों से संपर्क करके इन्हें सूचना दे।

हमारे पास कार्यकारिणी बैठक की दृष्टि से निवास व्यवस्था 23 दिसम्बर की दोपहर से आयेगी जो 25 दिसम्बर को रात तक रहेगी।

सभी क्षेत्र संगठन प्रमुख अपने क्षेत्रों के प्रांतों की कार्यकारिणी सूची 26 नवंबर तक मुझे भेज दे। अभी तक राजस्थान, गुजरात और महाकौशल प्रांत की सूची प्राप्त हुई है।

बाकी सब ठीक।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में……

आपका सहयोगी,
प्रशांत कोतवाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
9967840996
8369627278

Tags: No tags

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *