
भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री सूर्यकांत केलकर जी एक सप्ताह के लिए नेपाल प्रवास पर है इस दौरान नेपाल के कई राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी और भारत और नेपाल दोनों देशों में मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को और मजबूत करने के लिए प्रयास होंगे। श्री सूर्यकांत केलकर “नेपाल रक्षा मंच” जो भारत रक्षा मंच का ही हिस्सा है उसकी बैठक को भी नेपाल की राजधानी काठमांडू में सम्बोधित करेंगे।
Leave A Comment