ओडिशा के भुवनेश्वर मे लेफ्टिनेन्ट जनरल नारायण मोहंती जी के मुख्य अतिथि स्थान पर भारत रक्षा मंच का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री सुब्रत मिश्रा जी जो सेवा निवृत्त ए सीआईपीएफ विशेष उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शक्तिशंकर मिश्र के साथ साथे कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री डो. अशोक आचार्य जी ने भारत रक्षा मंच के कार्य एवं उदेश्यो से सभी को परीचित कराया।
Leave A Comment