राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, वृन्दावन (15 – 16 सितम्बर 2024)

भारत रक्षा मंच
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, वृन्दावन (15 – 16 सितम्बर 2024)

सूचना पत्र क्र. 1

27 जून 2024

आदरणीय सहयोगी,
सादर प्रणाम

आशा है आप स्वस्थ एवं सकुशल होंगे।
आपको भारत रक्षा मंच के 15 वे स्थापना दिवस की अनंत शुभकामनायें।

दिनांक 19 जून 2024 को मेरे द्वारा भेजा गया राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का वृत्त आपको प्राप्त हुआ ही होगा और आपने पढ़ भी लिया होगा।
इसी वृत्त में अपनी अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की तिथियों की सूचना भी मैंने आपको भेजी थी।
अपनी अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वृन्दावन, उत्तर प्रदेश में 15 और 16 सितम्बर 2024 को होगी।

बैठक का विवरण

स्थान: हरिनिकुंज आश्रम, हरिनिकुंज चौराहा, वृन्दावन
तिथी: 15 – 16 सितम्बर 2024
अपेक्षित अधिकारी:
– राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष
– सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
– राष्ट्रीय महामंत्री
– राष्ट्रीय संगठन मंत्री
– सभी राष्ट्रीय मंत्री एवं क्षेत्र संगठन प्रमुख
– राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री
– राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
– सभी प्रकोष्ठों के संगठन मंत्री या अध्यक्ष (कोई एक)
– सभी प्रांत अध्यक्ष
– सभी प्रांत महामंत्री
– सभी प्रांत संगठन मंत्री
– सभी प्रांतों के राजधानी केंद्र के अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन मंत्री
– सभी प्रान्तों के प्रकोष्ठ प्रमुख
(प्रत्येक प्रान्त में से 10 से 11 प्रतिनिधी)

सभी प्रांत अध्यक्ष, महामंत्री संगठन मंत्री और क्षेत्र संगठन प्रमुख प्रतिनिधी सूची 7 जुलाई 2024 तक मुझे भेजे जिसमे प्रतिनिधी का नाम, दायित्व और मोबाईल क्रमांक अवश्य हो।

वृन्दावन के लिये ट्रेन से आनेवाले प्रतिनिधी मथुरा उतरकर बस या ऑटो से आ सकते है। रेलवे के मथुरा जंक्शन स्टेशन का कोड MTJ है।
सबसे नजदीकी हवाई अड्डा नई दिल्ली है जहाँ से ट्रेन, बस या टैक्सी से वृन्दावन आ सकते है।
उत्तर प्रदेश और आस पड़ोस के राज्यों से वृन्दावन के लिए बसें भी चलती है।

मथुरा से वृन्दावन की दूरी 17 किलोमीटर है जिसे पार करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है।

नई दिल्ली हवाई अड्डे से वृन्दावन की दूरी 150 किलोमीटर की है जिसे तय करने में 3 घंटे लगते है।

बैठक स्थान पर निवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी।
बैठक स्थल से श्री बाँके बिहारीजी का मंदिर केवल 7 से 8 मिनट की पैदल दूरी पर है।

मथुरा और वृन्दावन में विशेष रूप से अपने मोबाईल फोन, चश्मा आदि वस्तुओं का ध्यान रखे। वहाँ के बंदर पहना हुआ चश्मा या बाहर दिखाई देने वाला मोबाईल फोन छीन लेते है, चाहे आप पैदल चल रहे हो या ऑटो या रिक्शा में हो। उस बंदर की फ्रूटी देने पर ही वे आपकी वस्तु लौटते है।

बाकी सब ठीक।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में……

आपका सहयोगी,
प्रशांत कोतवाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
भारत रक्षा मंच
9967840996/8369627278

भारत रक्षा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 मार्च 2024 को मुंबई मे

*भारत रक्षा मंच*
*राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, मुंबई*
*सूचना पत्र क्र. 1*
23 दिसम्बर 2023
आदरणीय सहयोगी,
सादर प्रणाम
आशा है आप स्वस्थ एवं सकुशल होंगे।
हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर 6 महीनों में होती है जो पिछली बार जुलाई 2023 में अखनूर, जम्मू में सम्पन्न हुई। स्वाभाविक रूप से अगली बैठक फरवरी 2024 में होना निश्चित था किंतु स्थान उपलब्ध न होने के कारण यह बैठक *16 और 17 मार्च 2024* को मुंबई में तय हुई है। *बैठक 16 मार्च की सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 17 मार्च को सायंकाल 5 बजे समाप्त होगी।*
बैठक स्थान पर ही निवास और भोजन की व्यवस्था होगी। आप आते समय अपने साथ ओढ़ने बिछाने का सामान अवश्य ले आये जो आपको रेल प्रवास के दौरान काम आयेगा।
इस बैठक में निम्न अधिकारी अपेक्षित है –
1. प्रान्त अध्यक्ष
2. प्रान्त महामंत्री
3. प्रान्त संगठन मंत्री
4. प्रान्त कोषाध्यक्ष
5. पाँचों प्रकोष्ठों (महिला, युवा, विधी, मीडिया और मछुआरा) के प्रान्त संगठन मंत्री। जिन प्रान्तों में प्रकोष्ठ संगठन मंत्री न हो वहाँ से अध्यक्ष आ सकते हैं। इस विषय में आप अपने क्षेत्र संगठन मंत्री से या मुझसे पहले बात करें।
इस प्रकार प्रत्येक प्रांत  से 9 अधिकारी अपेक्षित है।
आपके प्रांत से आनेवाले अधिकारियों की सूची कृपया आप अपने क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पास 15 जनवरी 2024 तक भेजने का प्रयास करें।
*बैठक स्थान का पता:*
सन्यास आश्रम, सन्यास आश्रम मार्ग, पोंड गावठाण, नौपाडा, विले पार्ले पश्चिम, मुंबई – 400056
मुम्बई में रेल की तीन लाइनें आती है –
1. मध्य रेल जो इटारसी के रास्ते और नागपुर अकोला के रास्ते मुम्बई आती है
2. पश्चिम रेल जो वडोदरा, सूरत के रास्ते मुम्बई आती है
3. कोंकण रेल जो पनवेल के रास्ते मुम्बई आती है
*मध्य रेल से आनेवाले प्रतिनिधियों के लिये*
सामान्यतः मध्य रेल की गाड़ियाँ लोकमान्य तिलक टर्मिनस या छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस आती है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस आनेवाली गाड़ी से जिन लोगों का आगमन हो रहा है वे लोकमान्य तिलक टर्मिनस उतरकर या तो ओला या उबेर टैक्सी या ऑटो से सीधे स्थान पर पहुँच सकते है। उबर ओला ऑटो में ₹200/- तक किराया लगेगा और कैब में लगभग ₹375/- होगा।
सामान्यतः छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जानेवाली सभी रेल गाड़ियाँ दादर रुकती है। ये गाड़ियाँ दादर के प्लेटफार्म क्र. 12 पर रुकेंगी जो पूर्व में है। यही पर निकास द्वार बना हुआ है जहाँ लोकल ट्रेन का टिकट घर है। इस टिकट घर से आपको विलेपार्ले के लिये टिकट खरीदना होगा जिसका किराया ₹5/- (द्वीतीय श्रेणी)  और ₹25/- (प्रथम श्रेणी) का है। आपको प्लेटफार्म क्र. 1 (पश्चिम की ओर) से विलेपार्ले के लिये ट्रेन मिलेगी। अंधेरी, बोरीवली, भायंदर, वसई, विरार की ओर जानेवाली ट्रेन से आप वीले पार्ले आ सकते है। दादर से विलेपार्ले के बीच पाँच स्टेशन है। विलेपार्ले में उतरने के बाद पश्चिम निकास (प्लेटफार्म क्र. 1) से बाहर आकर 850 मीटर की दूरी पर सन्यास आश्रम स्थित है। आपको यहाँ से ऑटो मिल सकता है या पैदल आने के लिये भी रास्ता है। *ध्यान रखे केवल धीमी लोकल ही विलेपार्ले रुकती है।*
*पश्चिम रेलवे से आनेवाले प्रतिनिधियों के लिये*
पश्चिम रेलवे की सभी गाड़ियाँ बोरीवली रुकती है। यहाँ पर उतरकर यदि आपने अपना टिकट बांद्रा या मुम्बई सेंट्रल तक का खरीदा है तो आप लोकल ट्रेन से दूसरा टिकट बिना खरीदे प्रवास कर सकते है। बोरिवली से चर्चगेट की ओर जानेवाली *धीमी* ट्रेन से आप विलेपार्ले आ सकते है। बोरीवली से विलेपार्ले के बीच छः स्टेशन पड़ेंगे।
यदि आपकी मेल/एक्सप्रेस गाड़ी अंधेरी रुकती हो तो आप अंधेरी उतरकर चर्चगेट की ओर जानेवाली *धीमी* लोकल से विलेपार्ले आ सकते है। अंधेरी के बाद तुरंत ही आनेवाला स्टेशन विलेपार्ले है।
*कोंकण रेलवे से आनेवाले प्रतिनिधियों  के लिये*
यदि आपकी ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) या छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जानेवाली हो तो मध्य रेलवे से आनेवाले प्रतिनिधियों  के लिये दी गयी सूचना के अनुसार आप आ सकते है।
यदि दक्षिण भारत से आकर उत्तर भारत की ओर जानेवाली आपकी ट्रेन हो तो *वसई रोड* उतरकर आपको लोकल ट्रेन की विलेपार्ले की टिकट खरीदनी होगी जिसका किराया ₹15/- (द्वीतिय श्रेणी) और ₹85/- (प्रथम श्रेणी) है। कृपया ध्यान दे कि विलेपार्ले आने के लिये आपको चर्चगेट की ओर जानेवाली *धीमी लोकल* से ही प्रवास करना होगा। यदि वसई रोड से आप तेज लोकल से आते है तो आपको अंधेरी उतरकर चर्चगेट की तरफ जानेवाली *धीमी लोकल* पकड़नी होगी।
यदि आपकी ट्रेन कल्याण के रास्ते नासिक रोड की ओर जानेवाली हो तो आप पनवेल उतरकर गोरेगांव  लोकल से सीधे विलेपार्ले आ सकते है। इसका किराया ₹20/- (द्वीतीय श्रेणी) और ₹95/- (प्रथम श्रेणी) है।
 किन्तु पनवेल – गोरेगांव ट्रेनें बहुत ही कम होने के कारण आप छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जानेवाली ट्रेन में कुर्ला तक का लोकल का टिकट लेकर चढ़े (किराया – द्वीतीय श्रेणी का  ₹15/- और प्रथम श्रेणी का ₹85/-) और कुर्ला उतरकर ऑटो से आ सकते है। कुर्ला से ऑटो में आपको लगभग ₹170/- लगेगा।
*हवाई जहाज से आनेवाले प्रतिनिधियों के लिये*
 टर्मिनल 1 से स्थान की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है।
टर्मिनल 2 से स्थान की दूरी 6 किलोमीटर है।
दोनों ही टर्मिनलों से ओला/उबर कैब उपलब्ध है।
अधिक जानकारी हेतु निम्न अधिकारियों से संपर्क करें –
श्री कैलाशजी वर्मा 9594377585
श्रीमती शीतलजी राजे 9930111388
श्री पंकजजी तिवारी  9619068166
कृपया इस सूचना को अपने क्षेत्र/प्रांत के अपेक्षित अधिकारियों तक त्वरीत पहुँचाये और टिकट आरक्षण का आग्रह अभी से करें।
बाकी सब ठीक।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में…….
आपका सहयोगी,
प्रशांत कोतवाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
9967840996/8369627278

भाग्य नगर हैदराबाद में दिनांक 24,25 दिसम्बर 2022 को होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक

भारत रक्षा मंच की  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 24 और 25 दिसंबर 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद) में निश्चित हुई है जिसमें निम्न अधिकारी अपेक्षित है –

1. प्रांत अध्यक्ष
2. प्रांत महामंत्री
3. प्रांत संगठन मंत्री
4. प्रांत कार्यालय मंत्री
5. प्रांत महिला मंच अध्यक्षा
6. प्रांत युवा मंच अध्यक्ष
7. प्रांत विधि मंच अध्यक्ष
8. प्रांत मीडिया मंच अध्यक्ष

उपरोक्त आठ अधिकारियों के अतिरिक्त आप और दो लोगों को अपने प्रांत से बैठक में बुला सकते है जिन्हें आप नजदीकी भविष्य में संगठन का दायित्व देना चाहते हो। ऐसे दो लोगों के विषय में आप पहले से मुझसे या आदरणीय गुरुजी से चर्चा करके ही ले आये।

ऊपर दिए गए आठ अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति को बैठक में बैठने की अनुमति नही होगी ना ही उनकी निवास एवं भोजन की व्यवस्था होगी। अतः ऐसे किसी भी व्यक्ति को कृपया ना ले आये। प्रॉक्सी नही चलेगी।

हैदराबद में तीन रेलवे स्टेशन है –
1.सिकंदराबाद जिसका रेलवे कोड SC है
2. हैदराबाद डेक्कन जिसका रेलवे कोड HYB है
3. काचीगुडा जिसका रेलवे कोड KCG है

बैठक स्थान का पता
कच्छी भवन, रामकोटी, काचीगुडा, हैदराबाद

काचीगुडा स्टेशन से बैठक स्थान की दूरी 1 किलोमीटर है और हैदराबाद डेक्कन (नामपल्ली) से 1.5 किलोमीटर की है और सिकंदराबाद से 7 किलोमीटर है। हर ट्रेन तीन में से एक स्टेशन पर रुकती है। तीनों स्टेशनों से आपको ऑटो, ओला, उबर उपलब्ध है।

हवाई अड्डे से स्थान की दूरी 35 किलोमीटर की है और ओला एवं उबर उपलब्ध है।

प्राइवेट बस से आनेवाले पैराडाइस के स्टॉप पर उतरकर आ सकते है।

निवास एवं भोजन की व्यवस्था बैठक स्थान पर ही होगी।

दिसंबर में हैदराबाद में भी मौसम ठंडा होगा अतः अपने साथ ओढ़ने बिछाने का सामान लेते आये। प्रवास में भी यह आपको काम आयेगा।

संगठन समिती बैठक
23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से संगठन समिती इसी स्थान पर बैठेगी। आप इस बैठक में अपेक्षित है अतः आप 22 दिसंबर की रात या 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे तक पहुँचे ऐसा आरक्षण करवाये।

संचालन समिती बैठक
यह कार्यकारिणी बैठक सुचारू रूप से चले इसलिए एक संचालन समिती का गठन किया गया है। संचालन समिती इस प्रकार से है –

श्री लक्ष्मीनारायणजी शर्मा – संचालन समिती प्रमुख
श्रीमती मीराजी पाटिल – कार्यक्रम प्रमुख
श्री संदीपजी जपे – कार्यक्रम सहप्रमुख
श्री आशुतोष झा जी – मुख्य नियंत्रक
श्री सोहन गिरीजी – सह नियंत्रक
श्री आशीष बाजपईजी – सह नियंत्रक
श्रीमती संतोष अग्रवालजी – महिला नियंत्रक
श्री उदयभान सिंहजी – सदस्य
श्री पंकज सिंहजी – सदस्य
श्री सूर्यकान्तजी केळकर – सदस्य
श्री प्रशांत कोतवाल – सदस्य
कमाण्डर डॉ. भूषणजी दीवान – सदस्य
डॉ. अशोकजी आचार्य – सदस्य

इस संचालन समिती की बैठक भी 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी अतः इसके सभी सदस्य भी 22 दिसंबर की रात को या 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक हैदराबाद पहुँचे।

इस समिती के प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायणजी शर्मा इन सभी सदस्यों से संपर्क करके इन्हें सूचना दे।

हमारे पास कार्यकारिणी बैठक की दृष्टि से निवास व्यवस्था 23 दिसम्बर की दोपहर से आयेगी जो 25 दिसम्बर को रात तक रहेगी।

सभी क्षेत्र संगठन प्रमुख अपने क्षेत्रों के प्रांतों की कार्यकारिणी सूची 26 नवंबर तक मुझे भेज दे। अभी तक राजस्थान, गुजरात और महाकौशल प्रांत की सूची प्राप्त हुई है।

बाकी सब ठीक।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में……

आपका सहयोगी,
प्रशांत कोतवाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री
9967840996
8369627278