भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश कार्यालय पर मनाया गया स्थापना दिवस का कार्यक्रम

 

दिनांक 27 जून 2024 को ” भारत रक्षा मंच हरियाणा ” के प्रदेश कार्यालय, बेरीवाला बाग मार्ग- शांति नगर , सेक्टर 11- गुरुग्राम में भारत रक्षा मंच का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं भारत रक्षा मंच के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष, अधिवक्ता श्री रोहतास कुमार गुप्ता (वीरता पदक) पूर्व कमांडेंट सीआरपीएफ मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता “भारत रक्षा मंच गुरुग्राम ” के जिला अध्यक्ष श्री किशोर साहू जी ने की। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुभाष जी गर्ग ( पूर्व प्रधानाचार्य), प्रदेश प्रचार/ मीडिया प्रमुख श्री सूरज प्रसाद भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री चरण सिंह यादव जी , श्री अनिल मौर्य कार्यकारिणी सदस्य जिला गुरुग्राम, श्री धीरज बंसल जी ( आर्किटेक्ट ) कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ,श्री नरेंद्र यादव जी (पूर्व कमांडेंट सीआरपीएफ) कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, अधिवक्ता श्री सतीश गुप्ता जी उपाध्यक्ष “अधिवक्ता प्रकोष्ठ भारत रक्षा मंच” हरियाणा, श्रीमती योग्यानी शर्मा अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट श्री रोहतास कुमार गुप्ता ने भारत रक्षा मंच के सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं हरियाणा प्रदेश वासियों को भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी। भारत रक्षा मंच के हरियाणा प्रदेश में विस्तार तथा कार्यों पर चर्चा की और सभी अधिकारी एवं सदस्यों से आग्रह किया कि भारत रक्षा मंच के विषय में हिंदू समाज को विस्तार से बताया जाए और हिंदू सनातनी जाति – पाति से ऊपर उठकर एक रहें। किसी भी प्रकार की समस्या सामने आती है तो उसको दूर करने का प्रयास मिलकर करें और भारत रक्षा मंच लोगों की समस्याओं के साथ तालमेल करके उन्हें दूर करने का प्रयास करें ।

“हिंदू मुखर हो ” तभी प्रदेश और राष्ट्र मजबूत बनेगा “प्रखर बनेगा” उन्होंने हिंदू समाज के सामने आ रही समस्याओं के विषय में जिनके मूल में भारत विरोधी एवं हिंदू विरोधी मुसलमानों द्वारा अवैध घुसपैठ और छद्म वेश में गली , गांव और शहर में प्रवेश करके एक छिपे हुए एजेंडा को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है पर विस्तार से चर्चा की। उसके बारे में हर सनातनी हिंदू को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, छिपा हुआ पलायन और अवैध घुसपैठ रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुसलमान द्वारा जहां-जहां उनका संख्या बल ज्यादा है वहां हिंदू समाज में दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है के विषय में विस्तार से बताया ।भारत रक्षा मंच इस तरह की देश और हिंदू विरोधी एजेंडे का कड़ा विरोध करता है और भरसक प्रयास करता है कि ऐसा ना हो। इस विषय में उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय प्रशासन , पुलिस एवं भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऐसे अपराधिक किस्म के अवैध घुसपैठिए और देश विरोधी तत्वों से निपटने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में हिंदू सनातनी समाज द्वारा अपने स्वयं के पांव पर कुल्हाड़ी मारी है, उसे पर चिंता जाहिर की। देश में एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार हो इसके लिए हिंदू समाज को जागृत होना पड़ेगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री किशोर साहू जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री सूरज प्रसाद भारद्वाज जी को उनके द्वारा भारत रक्षा मंच के लिए सबसे ज्यादा निधि एकत्र करने एवं बड़ी संख्या में लोगों से संपर्क करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संगठन गीत से हुआ और समापन भारत माता की जय के नारों से हुआ। कार्यक्रम के पश्चात भोजन व्यवस्था भी थी। जय हिंद जय भारत।

राजस्थान के जयपुर प्रांत मे मनाया गया १५वां स्थापना दिवस

दिनांक 01/07/2024, सोमवार को भारत रक्षा मंच जयपुर प़ान्त व्दारा बर्धमान नगर श्याम ट्रेडर्स पर स्थापना दिवस समारोह भारत रक्षामंच जयपुर प़ान्त अध्यक्ष श्री नटवरलाल शर्मा की अध्यक्षता मेंआयोजित किया गया। इस बर्ष संगठन के निर्देशानुसार स्थापना सप्ताह के रूप में आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। उसकी अनुपालना में स्थापना दिवस 27/06 के स्थान पर 01/07 मनाया गया। समारोह भारत माता, शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प़ारम्भ हुआ। सर्व प्रथम संगठन मंत्री श्री रमेश चंद्र जाजोरिया ने संगठन गीत प्रस्तुत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नटवरलाल शर्मा जी को भारत रक्षा मंच उपाध्यक्ष श्री जगदीश जोशी ने साफा पहनाकर एवं महामंत्री श्री भोमाराम टाटीवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष को माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा एवं श्रीमती संतोष अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भारत रक्षामंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने भारत रक्षामंच के गठन की आवश्यकता, कार्य, कार्यक्रम एवं उद्देश्यो पर विस्तार से बताया। भारत रक्षामंच की स्थापना 27/06/2010 से 2024 तक 15 बर्ष की उपलब्धियों को विस्तार से जानकारी दी।

 

 

भारत रक्षामंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष अग्रवाल व्दारा महिला शक्ति का संगठन में विशेष महत्व बताया एवं अपने परिवार के साथ ही आस पड़ोस के परिवार के बच्चों को संस्कारित करना। एवं विषेश समुदाय से सचेत रहने हेतु अगाह किया। कार्यक्रम में भारत रक्षामंच जयपुर प़ान्त उपाध्यक्ष श्री राजसिंह गोपालिया‌ ने भी अपने विचार रखे। भारत रक्षामंच जयपुर महानगर के सभी 250 बार्डो में विस्तार का संकल्प के साथ नगर निगम हैरिटेज के बार्ड नंबर 99 से श्रीमती सुनीता राजपूत,वार्ड नंबर 100 से श्रीमती संतोष देवी शर्मा, नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 52 से श्रीमती अनीता सक्सेना, वार्ड नंबर 64 से श्रीमती ईवादीप सक्सेना एवं वार्ड नंबर 118 से श्री कमलकांत शर्मा, वार्ड नंबर 141 से श्रीमती नीतू गैदर को वार्ड प्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया। अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण से महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया, एवं सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन के उद्देश्यो के अनुरूप कार्य करने का आवाहन किया, महानगर अध्यक्ष भानू कुमार भारद्वाज ने कविता पाठ किया समारोह में राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ महामंत्री श्री तरुण रिषी जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती बिंदिया शर्मा, प़ान्त उपाध्यक्ष श्री जगदीश जोशी, एडवोकेट प़काश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता प़ान्त कार्यालय मंत्री श्री राम बाबू शर्मा श्रीमती ममता शर्मा, प़ान्त मंत्री श्रीमती मीना जैन, प़ान्त मंत्री श्रीमती हेमलता पारिक प़ान्त महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती गौरी अग़वाल, श्रीमती अदिति शर्मा, डॉ आशा अलवानी,विद्याधर नगर जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र खण्डेलवाल, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती अन्जू महेश्वरी , श्रीमती मंजू श्याम नगर मण्डल ओ बी सी अध्यक्ष श्री गणेश कुमावत, श्री श्याम प्रजापत , डॉ मिश्रा जी, महानगर मंत्री श्री तरुण गौड़ श्री कुलदीप शर्मा एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन प़ान्त महामंत्री श्री भोमाराम टाटीवाल ने किया अंत में जयपुर महानगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जम्मू प्रांत के उदमपुर जिले में मनाया गया स्थापना दिवस का कार्यक्रम

27,6,2024 को भारत रक्षा मंच जम्मू प्रान्त ,ने भारत रक्षा मंच
का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति थे  शास्त्री पारषोतम लाल दुबे जी ,( हिन्दू संस्कृति कर अध्यक्ष )
इस कार्यक्रम मे 30 नये लोगो को सदस्यता दी गई,,।
इस कार्यक्रम का मुख्य कार्य अपने सोये हुए कार्यकर्ता को जगाना था,, यह कार्यक्रम रंजना गंडोतरा राष्ट्रीया महिला अध्यक्ष, मोहिंदर शर्मा प्रमुख, पारषोतम शर्मा प्रान्त अध्यक्ष, राजिंदर मल्होत्रा convenoir, के देख रेख में हुआ!

सतपाल हिन्दू, शमशेर सिंह, कुलभूषण जी,कुणाल जॉली, दीपक, गौरव,उमा जी, रेखा जी सुदेश जी वीना जी के सहयोग से सम्पन हुआ

मध्यभारत क्षेत्र मे कई जगहो पर स्थपाना दिवस के कार्यक्रम किये गये

श्योपुर इकाई का कार्यक्रम 👆

 

ग्वालियर इकाई का कार्यक्रम 👆

 

भोपाल के कार्यक्रम के चित्र  👆

रायसेन इकाई का कार्यक्रम 👆

 

 

 

 

जौरा मे भारत रक्षा मंच द्वारा स्थापना दिवस पर रैली निकाली गई

 

भारत रक्षा मंच के 15 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जौरा मे मुरैना ईकाई द्वारा का आयोजन किया गया। केके कान्वेन्ट स्कूल आलापुर से प्रारंभ हुई, रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एमएस रोड स्थित राम-जानकी मंदीर पहुंची। रैली मे शामिल भारत रक्षा मंच के सदस्य जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। राम जानकी मंदिर पर हनुमान चालिसा एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। रैली मे मंच के जिलाध्यक्ष मनीष यादव, संयोजक भूपेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर राजपूत, शिवम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

राजस्थान के झालावाड़ जिले मे मनाया गया 15वां स्थापना दिवस

राजस्थान के जिला झालावाड़ मे झालावाड जिले के भारत रक्षा मंच के पादधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनो ने मिलकर भारत रक्षा मंच का 15वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के उदेश्यो एवं कार्यो के विषय पर चर्चायें हुई ओर भारत को हिन्दु राष्ट्र घोषित करवाने के संकल्प लिये गये।

 

भुवनेश्वर मे मनाया गया भारत रक्षा मंच का 15वां स्थापना दिवस

   

ओडिशा के भुवनेश्वर मे  लेफ्टिनेन्ट जनरल नारायण मोहंती जी के मुख्य अतिथि स्थान पर भारत रक्षा मंच का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री सुब्रत मिश्रा जी जो सेवा निवृत्त ए सीआईपीएफ विशेष उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शक्तिशंकर मिश्र के साथ साथे कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री डो. अशोक आचार्य जी ने भारत रक्षा मंच के कार्य एवं उदेश्यो से सभी को परीचित कराया।