भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश कार्यालय पर मनाया गया स्थापना दिवस का कार्यक्रम

 

दिनांक 27 जून 2024 को ” भारत रक्षा मंच हरियाणा ” के प्रदेश कार्यालय, बेरीवाला बाग मार्ग- शांति नगर , सेक्टर 11- गुरुग्राम में भारत रक्षा मंच का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं भारत रक्षा मंच के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष, अधिवक्ता श्री रोहतास कुमार गुप्ता (वीरता पदक) पूर्व कमांडेंट सीआरपीएफ मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता “भारत रक्षा मंच गुरुग्राम ” के जिला अध्यक्ष श्री किशोर साहू जी ने की। इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुभाष जी गर्ग ( पूर्व प्रधानाचार्य), प्रदेश प्रचार/ मीडिया प्रमुख श्री सूरज प्रसाद भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री चरण सिंह यादव जी , श्री अनिल मौर्य कार्यकारिणी सदस्य जिला गुरुग्राम, श्री धीरज बंसल जी ( आर्किटेक्ट ) कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ,श्री नरेंद्र यादव जी (पूर्व कमांडेंट सीआरपीएफ) कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, अधिवक्ता श्री सतीश गुप्ता जी उपाध्यक्ष “अधिवक्ता प्रकोष्ठ भारत रक्षा मंच” हरियाणा, श्रीमती योग्यानी शर्मा अध्यक्ष, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला गुरुग्राम तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट श्री रोहतास कुमार गुप्ता ने भारत रक्षा मंच के सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं हरियाणा प्रदेश वासियों को भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी। भारत रक्षा मंच के हरियाणा प्रदेश में विस्तार तथा कार्यों पर चर्चा की और सभी अधिकारी एवं सदस्यों से आग्रह किया कि भारत रक्षा मंच के विषय में हिंदू समाज को विस्तार से बताया जाए और हिंदू सनातनी जाति – पाति से ऊपर उठकर एक रहें। किसी भी प्रकार की समस्या सामने आती है तो उसको दूर करने का प्रयास मिलकर करें और भारत रक्षा मंच लोगों की समस्याओं के साथ तालमेल करके उन्हें दूर करने का प्रयास करें ।

“हिंदू मुखर हो ” तभी प्रदेश और राष्ट्र मजबूत बनेगा “प्रखर बनेगा” उन्होंने हिंदू समाज के सामने आ रही समस्याओं के विषय में जिनके मूल में भारत विरोधी एवं हिंदू विरोधी मुसलमानों द्वारा अवैध घुसपैठ और छद्म वेश में गली , गांव और शहर में प्रवेश करके एक छिपे हुए एजेंडा को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है पर विस्तार से चर्चा की। उसके बारे में हर सनातनी हिंदू को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, छिपा हुआ पलायन और अवैध घुसपैठ रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी मुसलमान द्वारा जहां-जहां उनका संख्या बल ज्यादा है वहां हिंदू समाज में दहशत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है के विषय में विस्तार से बताया ।भारत रक्षा मंच इस तरह की देश और हिंदू विरोधी एजेंडे का कड़ा विरोध करता है और भरसक प्रयास करता है कि ऐसा ना हो। इस विषय में उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय प्रशासन , पुलिस एवं भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ऐसे अपराधिक किस्म के अवैध घुसपैठिए और देश विरोधी तत्वों से निपटने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में हिंदू सनातनी समाज द्वारा अपने स्वयं के पांव पर कुल्हाड़ी मारी है, उसे पर चिंता जाहिर की। देश में एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार हो इसके लिए हिंदू समाज को जागृत होना पड़ेगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री किशोर साहू जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री सूरज प्रसाद भारद्वाज जी को उनके द्वारा भारत रक्षा मंच के लिए सबसे ज्यादा निधि एकत्र करने एवं बड़ी संख्या में लोगों से संपर्क करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संगठन गीत से हुआ और समापन भारत माता की जय के नारों से हुआ। कार्यक्रम के पश्चात भोजन व्यवस्था भी थी। जय हिंद जय भारत।

असम मे बांग्लादेशी घूसपैठो के विषय मे भारत रक्षा मंच द्वारा डीबेट…

https://www.facebook.com/assamtalksdigital/videos/%E0%A6%B9%E0%A6%BF%E0%A6%A4%E0%A7%87%E0%A6%B6-%E0%A6%A6%E0%A7%87%E0%A7%B1-%E0%A6%B6%E0%A7%B0%E0%A7%8D%E0%A6%AE%E0%A6%BE%E0%A7%B0-%E0%A6%B8%E0%A7%88%E0%A6%A4%E0%A7%87-%E0%A6%AE%E0%A7%8C%E0%A6%9A%E0%A7%81%E0%A6%AE%E0%A7%80-%E0%A6%97%E0%A6%97%E0%A7%88%E0%A7%B0-exclusive/742084560771648/