“मुखर हिन्दू प्रखर राष्ट्र” के ध्येय वाक्य पर कार्यरत एक राष्ट्रवादी संगठन…
परम आदरणीय श्री सुर्यकांत केलकर जी
राष्ट्रीय संयोजक ः भारत रक्षा मंच
सूर्यकान्तजी का जन्म मध्य प्रदेश की पावन नगरी उज्जैन का है। आपने शिक्षा दीक्षा उज्जैन से प्राप्त करते हुए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और तत्पश्चात मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में दो वर्ष सब इंजीनियर के रूप में सेवाएं दी।
सन 1966 में आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में पूर्णकालिक समाज सेवा के क्षेत्र में उतरे। प्रारंभिक काल मे तहसील एवं जिला प्रचारक की जिम्मेदारी निभाते हुए सन 1971 में संघ द्वारा आपको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य भरात प्रांत के संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। इसी समय सन 1975 में भारत मे आपातकाल की घोषणा की गई जो लोकतंत्र की हत्या थी। इसके विरोध में जो आन्दोलन चले उसमें आपने विद्यार्थियों का गुरिल्ला आंदोलन सन 1976 तक, अर्थात आपकी गिरफ्तारी तक, चलाया। आपको राजनीतिक बंदी के रूप में अन्यायकरक मीसा कानून के अन्तर्गत आपातकाल की समाप्ति तक अर्थात सन 1977 तक भोपाल कारागृह में रखा गया।
1977 से 1984 तक आपको अभाविप के ओडिशा प्रांत के संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया जहाँ आपने वामपंथी संगठनों से दो हाथ करते हुए विद्यार्थी परिषद को छात्र चुनावों में बड़ी सफलता दी।
सन 1984 में ऑपेरशन ब्लू स्टार के कुछ ही समय पहले पंजाब के विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में भेजा गया। पंजाब में भी आपने छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ध्वज ससम्मान फहराया और पंजाब के छात्र चुनावों में विद्यार्थी परिषद को बड़ी सफलता दिलाई। आपने छात्रों को खालिस्तानी आतंकियों से लोहा लेने और पंजाब में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध लड़ने का आत्मविश्वास दिलाया।
इसके बाद आपको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया जो आपने परिश्रम और निष्ठा से 1999 तक निभाया।
विद्यार्थी परिषद के आपके 28 वर्षों के प्रवास में आपने कई कार्यकर्ताओं का निर्माण किया जो छात्र जीवन के उपरान्त राजनीति में सक्रिय हुए। इनमे से सूर्यकान्तजी द्वारा निर्माण किये गए के कार्यकर्ता वर्तमान में भी भाजपा के बड़े अधिकारी और नेताओं के रूप में कार्यरत है। इन्हीं में से कुछ कार्यकर्ता विविध राज्यों के मुख्यमंत्री या मंत्री बने। साथ ही आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल में भी आपके द्वारा निर्माण किये गए कार्यकर्ता मंत्रिपद पर विराजमान है।
सन 1999 में आपकी सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया जिसका यशस्वी निर्वहन करते हुए आपने 2009 तक सहकार भारती को एक राष्ट्रव्यापी सफल संगठन बनाया। सन 2009 में 65 वर्ष की आयु पूर्ण होनेपर आपने सक्रीय सामाजिक जीवन से दूर जाने का निर्णय लिया ताकि नए सक्षम कार्यकर्ताओ को नेतृत्व का अवसर प्राप्त हो।
किन्तु नियति को कुछ अलग ही स्वीकार था। तब देश मे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का संकट बहुत ही बढ़ चुका था। इसके चलते सूर्यकान्तजी ने कई सभाओं में कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को रोककर देश और हिंदुओं पर आए हुए अस्तित्व के संकट को दूर करना होगा।
इसी विचार से भारत रक्षा मंच का जन्म 27 जून 2010 को भोपाल में हुआ। सन 2010 से सन 2022 तक आप भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री रहे और संगठन को देशभर में, लद्दाख से जम्मुनकाशनिर से तमिलनाडु, अंदमान और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात, राजस्थान तक आपने खड़ा किया।
वर्तमान में आप राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका में संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रेरणा देते हुए आज भी प्रवास करते हुए सशक्त हिन्दू राष्ट्र के हवन में अपने जीवन के प्रत्येक क्षण की आहुति दे रहे है।
परम आदरणीय श्री सत्यनारायण जटिया जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष ः भारत रक्षा मंच
Bharatiya Janata Party (BJP) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)की संसदीय बोर्ड के सदस्य,पूर्व केंद्रीय मंत्री
परम आदरणीय श्री कमाण्डर डॉ. भूषण दीवान
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ः भारत रक्षा मंच
1971 युद्ध के योद्धा, तीन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, टाटा कंसलटेंसी सर्विसिस के उपाध्यक्ष, अदानी पोर्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे कमांडर डॉक्टर भूषण दीवान। 4 पुस्तकों के लेखक, राष्ट्रीय मामलों पर टीवी विशेषज्ञ- वार्ताकार । व्यापार और मानवाधिकार पर संयुक्त राष्ट्र फोरम के सदस्य[2019], जिनेवा
20 से अधिक देशों में कार्यरत रहे या यात्रा की । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध व्यक्तित्व
शिक्षण— इलेक्ट्रॉनिक्स में एम.टेक आईआईटी दिल्ली से । पीएच.डी. – जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी से मानवाधिकार और सीएसआर कानून में
Commander Dr. Bhushan Dewan, veteran of the 1971 war, Vice-Chancellor of three universities, Vice President of Tata Consultancy Services, Senior Vice President of Adani Port
Author of 4 books, Expert debater on National Affairs, Member of UN Forum on Business & Human Rights[2019], Geneva
Worked and travelled to 20+ countries
Nationally and internationally renowned professional and public figure
Education – M.Tech IIT Delhi in Electronics, Ph.D. – from Jain VBI University in Human Rights and CSR Laws
परम आदरणीय श्री डॉ. अशोक आचार्य
राष्ट्रीय महामंत्री ः भारत रक्षा मंच
आपने ब्रह्मपुर, ओड़िसा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस सर्जरी की पढ़ाई की।
आपका शुरू सही एक उद्देश्य रहा कि भारत में एक मजबूत और कार्यशील स्वास्थ्य सेवा सुविधा की योजना बनाना और उसे क्रियान्वित करना। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं को लागू करना और देश के हर क्षेत्र और वंचित हिस्सों में चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराना।
इसी कार्य को आगे बढ़ाने के हेतु से आपने आयुष अस्पताल एवं ट्रॉमा केयर के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद पर भुवनेश्वर में काम किया। आपके ही प्रयास से
आयुष अस्पताल और ट्रॉमा केयर के लिए एनएबीएल मान्यता (भुवनेश्वर में) प्राप्त करने वाले पहला अस्पताल बना।
आपने कैंसर के लिए लैप-कोलोरेक्टल सर्जिकल कार्य में अग्रणी कार्य किया।
आप द्वारा २००४ में उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर अंतर्राष्ट्रीय लाइव कार्यशाला का आयोजन किया गया। और 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिटिकल केयर सम्मेलन का भी आप द्वारा आयोजन किया।
वर्तमान में आप अपनी चिकित्सा सेवा के साथ साथ भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व को बहुत ही बखूबी से निभाते आ रहे है
परम आदरणीय श्री प्रशांत कोतवाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री ः भारत रक्षा मंच
आप मूलतः मुम्बई से है। आपकी शालेय एवं महाविद्यालयीन शिक्षा मुम्बई से हुई। मुम्बई के पोदार महाविद्यालय से B.Com. की उपाधि प्राप्त करने के उपरान्त आपने इंग्लैंड के वेल्स विश्वविद्यालय से Finance में MBA किया और तत्पश्चात नॉटिंघम विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में M.Sc. स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
उसके बाद वही आयरलैंड की राजधानी डबलिन में स्थित ग्रिफिथ महाविद्यालय में आप अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रहे। इस काल मे आपको आयरलैंड की सरकार के डेयरी अर्थशास्त्र में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके चलते आपने भारत में आकर डेयरी व्यवस्था पर अध्ययन किया और अपनी रिपोर्ट आयरलैंड की सरकार के एंटरप्राइज आयरलैंड संस्था के अधिकारियों को सौंपा जी वहाँ की डेयरी क्षेत्र की कंपनियों के लिये भारत मे निवेश करने के निर्णय की दृष्टि से बनाया गया था। इस कार्य के चलते आपको विश्व के कुछ जानेमाने डेयरी वैज्ञानकों के साथ और तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा के कृषि सलाहकार श्री टेड अल्टर के साथ काम करने का अमूल्य अवसर भी प्राप्त हुआ।
सन 2011 में आप भारत लौटे और मुम्बई में CA और MBA को विज़िटिंग फैकल्टी के रूप में अर्थशास्त्र और Strategic Financial Management ये विषय 2018 तक पढ़ाते रहे।
इसी के दौरान आपने भारत रक्षा मंच का कार्य भी आरम्भ किया और मुम्बई के सह संगठन मंत्री के रूप में दायित्व संभाला। सन 2017 में संगठन ने आपको पश्चिम मध्य क्षेत्र का दायित्व सौंपा और सन 2020 में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी।
सितंबर 2022 में भारत रक्षा मंच का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय, रेशीमबाग परिसर में हुआ जहाँ आपको संगठन ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा।
वर्तमान में आप भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे है और आपका केन्द्र ठाणे, महाराष्ट्र है।