भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री सूर्यकांत केलकर जी नेपाल के प्रमुख राजनीतिज्ञों से मुलाकात करते हुए।
भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री सूर्यकांत केलकर जी एक सप्ताह के लिए नेपाल प्रवास पर है इस दौरान नेपाल के कई राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी और भारत और नेपाल दोनों देशों में मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों को और मजबूत करने के लिए प्रयास होंगे। श्री सूर्यकांत केलकर “नेपाल रक्षा मंच” जो भारत रक्षा मंच का ही हिस्सा है उसकी बैठक को भी नेपाल की राजधानी काठमांडू में सम्बोधित करेंगे।
भारत रक्षा मंच राजस्थान प्रदेश के द्वारा 22 मार्च 2023 को जयपुर में वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर धूमधाम से हिन्दू नववर्ष का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में जयपुर के गणमान्य नागरिक एवं भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम लक्ष्मी नारायण शर्मा जी एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु राजस्थान प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई।
भारत रक्षा मंच की राष्ट्रीय संगठन समिति की बैठक आगामी दिनाँक 7,8 अप्रैल 2023 को गुलाबी शहर जयपुर राजस्थान में होगी और अगले दिन अर्थात 9 अप्रैल 2023 को राजस्थान प्रदेश की स्मारिका का भी बिमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण जटिया जी, भारत रक्षा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रघुनंदन शर्मा जी, मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रो प्रशांत कोतवाल जी, मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री सूर्यकांत केलकर जी, श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा क्षेत्रीय संगठन प्रमुख सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दो दिन चलने वाली इस बैठक में बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा होगी। दो दिवसीय इस बैठक सिर्फ अपेक्षित कार्यकर्ता ही भाग ले सकेंगें। बैठक स्थल या इस बैठक से सम्बंधित जानकारी के लिए लक्ष्मी नारायण शर्मा जी से सम्पर्क कर सकते है।